scorecardresearch

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने R Ashwin, पूर्व दिग्गज स्पिनर Muttiah Muralitharan को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया. तो अब नजरें त्रिनिदाद में गुरुवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर टिकी हुईं हैं. क्योंकि इस मैच के जरिए अश्विन के पास अब अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका है. त्रिनिदाद टेस्ट की दो पारियों में से एक में भी अश्विन 5 विकेट से ज्यादा विकेट लेते हैं, तो वो कुंबले से आगे निकल सकते हैं. यही नहीं, वो भारत-वेस्टइंडीज के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी कुंबले को पीछे छोड़ देंगे.

In the first Test against the West Indies, R Ashwin overtook former Sri Lankan veteran spinner Muttiah Muralitharan in a brilliant performance of his bowling. So now the eyes are set on the second Test match to be held in Trinidad from Thursday