अब एक बार फिर खेल के मैदान में सुपर स्टार ऋषभ पंत की वापसी होने वाली है. इस युवा खिलाड़ी ने पूरी दुनिया के सामने मिसाल पेश की है. एक बार फिर खड़े उठने का ये जज्बा और जुनून वाकई काबिले तारीफ है.आपको शुरू से बताते हैं.. कब ऋषभ हादसे के शिकार हुए और कैसे वो आज फिर अपने पैरों पर उठ खड़े हुए हैं.
Now once again superstar Rishabh Pant is going to return to the playing field. This young player has set an example for the whole world. Watch the video to know more.