क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपनी पुरानी यादें ताज़ा की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह एक पेड़ के नीचे बाल कटवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंत ने लिखा कि 'बचपन की याद आ गयी जब पेड़ के नीचे मैं बाल कटवाने जाता था.' उन्होंने बताया कि इस बार भी उन्होंने वही अनुभव दोहराने का फैसला किया. पंत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने प्रशंसकों से भी पूछा कि कितने लोगों ने कभी पेड़ के नीचे बाल कटवाए हैं. उनके अनुसार, ऐसे किस्से बचपन की यादें ताज़ा करते हैं.