scorecardresearch

Salima Tete को भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

मिडफ़ील्डर सलीमा टेटे को भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया. उन्हें अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की जगह ये मौका मिला. झारखंड के सिमडेगा की रहने वालीं सलीमा टेटे अब इस महीने के आख़िर में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के मुक़ाबलों में भारतीय टीम का ज़िम्मा संभालेंगी. ये मुकाबले बेल्जियम में 22 से 26 मई जबकि इंग्लैंड में एक से नौ जून तक होंगे.

In This Video, Midfielder Salima Tete was made the captain of the Indian women's hockey team. She got this opportunity in place of experienced goalkeeper Savita Poonia. Salima Tete, resident of Simdega, Jharkhand, will now take charge of the Indian team in the FIH Pro League matches to be held at the end of this month.