scorecardresearch

Sanju Samson पर लगा 12 लाख का जुर्माना, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. उन पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट को लेकर ये कार्रवाई की गई. इस मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की पहली हार मिली थी.

In This Video, Rajasthan Royals captain Sanju Samson was fined Rs 12 lakh. This action was taken against him regarding slow over rate in the match against Gujarat Titans. In this match, Rajasthan Royals got their first defeat of this season.