राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2026 में किसी दूसरी टीम से खेल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी से आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया है. संजू आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. खबरों के मुताबिक, संजू चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स या दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ सकते हैं. वहीं, शुभमन गिल और केएल राहुल उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंदें खेली हैं. गिल ने इस सीरीज में 10 पारियों में 1150 गेंदें और राहुल ने 10 पारियों में 1066 गेंदें खेलीं.