scorecardresearch

India Vs Africa 2nd Test: 3 जनवरी से टीम इंडिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच और देखिए खबरें और भी

टीम इंडिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच बुधवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये मैच केप टाउन में भारतीय समय के मुताबिक़ दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. नए साल में ये भारत का पहला मैच है. लिहाजा टीम इंडिया सीरीज़ में वापसी करते हुए नए साल का शानदार आग़ाज़ करना चाहेगी..

The second test match will be played between Team India and South Africa from Wednesday. This match will start at 2 pm Indian time in Cape Town. This is India's first match in the new year. Therefore, Team India would like to make a great start to the new year by returning to the series.