scorecardresearch

Under-19 टीम में औरैया की Ayushi का चयन, छोटे से इलाके से निकलकर बनाई पहचान

अगर दिल मे जज्बा हो कुछ करने का और सीखने का औऱ जुनून हो कुछ आगे बढ़ने का तो फिर आप चाहे किसी छोटे इलाके से हों या फिर गांव से आप की काबलियत एक न एक दिन रंग दिखाती जरूर है. उत्तर प्रदेश के औरैया की आयुषी का महिला अंडर-19 टीम में चयन होने के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. चयन के बाद घर पहुंचने पर औरैया में जगह-जगह उसका फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ तो साथ ही लोगों ने रोड शो भी निकाला.

There is an atmosphere of happiness in the whole area after Ayushi of Auraiya of Uttar Pradesh was selected in the women's under-19 team. On reaching home after selection, he was welcomed with flower garlands at various places in Auraiya, along with people also took out road shows.