scorecardresearch

Indian Football Team के पूर्व कोच Igor Stimac के गंभीर आरोप, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

भारतीय फुटबॉल टीम के बर्ख़ास्त किए गए कोच इगोर स्टिमक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष को निशाने पर लिया. इगोर के मुताबिक़ जब से कल्याण चौबे ने पद संभाला है, तब से हालत ख़राब हो गई है. साथ ही स्टिमक ने कहा कि जितना जल्दी कल्याण चौबे पद छोड़ेंगे उतना ही भारत में खेल के भविष्य के लिए अच्छा होगा. हाल ही में इगोर को भारतीय टीम के कोच पद से हटा दिया था.

In This Video, Igor Stimac, the sacked coach of the Indian football team, targeted the president of the All India Football Federation.