scorecardresearch

India Vs England: शुभमन गिल का रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक, भारत बर्मिंघम टेस्ट में मजबूत..देखिए रिपोर्ट

बर्मिंघम टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की रिकॉर्ड पारी खेली है. इस पारी में उन्होंने 30 चौके और तीन छक्के जड़े. इसी के साथ गिल टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कैप्टन बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली के 254 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट कोहली ने यह पारी 2019 में अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. बतौर कैप्टन गिल ने मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. गिल के दोहरे शतक के दम पर बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने मजबूत स्थिति हासिल कर ली है. भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.