scorecardresearch

Siddharth Rawat ने मैसूरु ओपन टेनिस टूर्नामेंट में किया शानदार आगाज, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

टेनिस खिलाड़ी सिद्धार्थ रावत ने मैसूरु ओपन के प्री क्वॉर्टर फ़ाइनल में एंट्री कर ली. उन्होंने मुक़ाबले में अमेरिका के डाली ब्लांच को 6-3 और 6-2 से शिकस्त दी. वहीं इशाक़ इक़बाल, फ़ैसल कमर और करण सिंह ने भी अपने-अपने मुक़ाबलों में जीत हासिल कर ली.

Tennis player Siddharth Rawat entered the pre-quarterfinals of the Mysuru Open. She defeated America's Dali Blanch 6-3 and 6-2 in the match. On the other hand, Ishaq Iqbal, Faisal Qamar and Karan Singh also won their respective matches.