टेनिस खिलाड़ी सिद्धार्थ रावत ने मैसूरु ओपन के प्री क्वॉर्टर फ़ाइनल में एंट्री कर ली. उन्होंने मुक़ाबले में अमेरिका के डाली ब्लांच को 6-3 और 6-2 से शिकस्त दी. वहीं इशाक़ इक़बाल, फ़ैसल कमर और करण सिंह ने भी अपने-अपने मुक़ाबलों में जीत हासिल कर ली.
Tennis player Siddharth Rawat entered the pre-quarterfinals of the Mysuru Open. She defeated America's Dali Blanch 6-3 and 6-2 in the match. On the other hand, Ishaq Iqbal, Faisal Qamar and Karan Singh also won their respective matches.