scorecardresearch

Sky Diving Popularity: तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा स्काई डाइविंग का खेल... जानिए क्या कहते हैं स्काई डाइवर जैक वैलिस

स्काई डाइविंग और विंग सूट के जरिए आसमान में उड़ान भरने का रोमांच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका के मशहूर स्काईडाइवर जौ जैक वेलिस इस क्षेत्र में बुलंदियां हासिल कर रहे हैं. लगभग 20 सालों से स्काइडाइविंग की एक्सट्रीम एरियल स्पोर्ट एक्टिविटी में लगे जैक वेलिस दुनिया के गिने-चुने विंग सूट फ्लायर्स में से एक हैं. वे बेहद खतरनाक और मुश्किल इलाकों में करीब 203 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर चुके हैं. जैक वेलिस का मानना है कि इस खेल में कदम रखने की चाहत रखने वालों को इसके जोखिम से डरने की जरूरत नहीं है.