scorecardresearch

Manali में Snow Marathon का आयोजन, देश-विदेश के धावकों ने लिया हिस्सा

मनाली में बर्फ के बीच मैराथन का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. खास बात ये है कि सर्दी में भी इन धावकों का जोश हाई नजर आया. चार कैटेगरियों में हुई इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. मनाली स्नो मैराथन में आर्मी के एथलीट्स का दबदबा रहा.

Marathon was organized amidst snow in Manali. Where a large number of players took part in the competition. The special thing is that even in winter, the enthusiasm of these runners appeared high. More than 200 runners took part in this competition held in four categories. Army athletes dominated the Manali Snow Marathon.