हरियाणा के सोनीपत की प्रीति उन सबके लिए मिसाल हैं जो असफलता के लिए हालात को ज़िम्मेदार मानते हैं. प्रीति एक हॉकी प्लेयर हैं और अब वो महिला जूनियर हॉकी टीम की कप्तान भी बन गई हैं. खास बात ये है कि प्रीति ने ये मुकाम अपनी ज़िद लगन और मेहनत के दम पर पाया है.
Preeti of Sonepat in Haryana is an example for all those who blame circumstances for their failure. Preeti is a hockey player and now she has also become the captain of the women's junior hockey team. The special thing is that Preeti has achieved this position on the strength of her stubbornness, dedication and hard work.