वर्ल्ड कप चेस चैंपियनशिप के रनर रहे 18 साल के प्रज्ञानंद ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. जिसके लिए खेलमंत्री ने उनके इस सम्मान के लिए सराहा. प्रज्ञानानंद के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे. उनके सामने खेलमंत्री ने प्रज्ञानंद को हिमाचली टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रज्ञानंद के माता-पिता को भी फूल देकर सम्मानित किया.
18 year old Pragyanand, who was the runner up in the World Cup Chess Championship, met Sports Minister Anurag Thakur. For which the Sports Minister appreciated him for this honor. His parents were also present with Pragyananand.