scorecardresearch

Srinagar Khelo India 2025: श्रीनगर में पेंचक सिलैट लीग का किया गया आयोजन, 500 से ज्यादा बच्चियों ने लिया हिस्सा

श्रीनगर में पेंचक सिलैट लीग का आयोजन किया गया. जिसमें 500 से ज्यादा बच्चियों ने हिस्सा लिया. खेलो इंडिया अस्मिता पहल के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. हम आपको बता दें पेंचक सिलैट एक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट है जो भारत में भी लोकप्रिय हो रहा है, खासकर जम्मू-कश्मीर है... ये एक ऐसा गेम है जिसमें शारीरिक शक्ति, तकनीक और रणनीति का गजब तालमेल देखने को मिलता है.