scorecardresearch

एक पाँव न होने के बावजूद हौसला नहीं हारा चैंपियन, कराटे के बाद आर्चरी में जीते कई मेडल, जानिए लोरी के संघर्ष की कहानी

कई बार ज़िदगी दोराहे पर खड़ा कर देती है. तय करना मुश्किल हो जाता है कि क्या चुनें. लोरी के साथ भी यही हुआ..बचपन से कराटे चौंपियन बनना चाहती थी. 16 साल मेहनत की. लेकिन एक पांव खोने के बाद उसके लिए तय करना मुश्किल हो गया कि वो अब क्या करे. लेकिन उसने फिर से उठकर चलना स्वीकार किया और अब तमाम चुनौतियों के बीच वो बेहतरीन तीरंदाज है.

Sometimes life makes you stand at the crossroad. It becomes difficult to decide what to choose. Same happened with Lori.. wanted to become karate champion since childhood. Worked hard for 16 years. But after losing a leg it became difficult for him to decide what to do now. But he accepted to get up and walk again and now he is the best archer amidst all the challenges.