scorecardresearch

T. Rex world championship: वाशिंगटन में अनोखी वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन, डायनासोर बनकर दौड़ी महिलाएं

वाशिंगटन के इमराल्ड डाउन्स में एक अनोखी वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. यह चैंपियनशिप डायनासोर को समर्पित थी, जिसमें प्रतिभागियों ने डायनासोर का रूप धारण कर दो अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इस आयोजन में टायरेनोसॉरस रेक्स का गेटअप पहने हुए 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल थे.