टीम इंडिया ने अपने फैंस को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है. नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर टीम इंडिया विश्वकप में पिछले 9 मैचों से अजय बनी हुई है. इस मैच में जब विराट बॉलिंग करने आए और उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान को आउट किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने भी बॉलिंग में हाथ आजमाया और विकेट भी चटकाया. कुल मिलाकर बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक इस मैच में टीम इंडिया ने खूब धमाल मचाया.
These faces of Team India's fans are beaming with joy at the gift of victory received on the occasion of Diwali. Rohit Sharma's warriors have continued their winning streak by registering their 9th consecutive win in the World Cup group stage.