scorecardresearch

Asia Cup में आज India और UAE की भिड़ंत, 14 सितंबर की Pakistan से महामुकाबला

टीम इंडिया यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. दुबई में रात 8:00 बजे यह मैच खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की सेना इस टूर्नामेंट में फेवरिट के टैग के साथ मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया ने मैच की भरपूर तैयारी कर ली है और खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. एक खिलाड़ी ने कहा, "हम लोग ठीक हैं। बहुत टाइम के बाद खेल रहे हैं एक टी 20 गेम एस ए टीम बट वी वेर हियर अर्ली थ्री, फोर डेज़ बेक अच्छा प्रिपरेशन रहा हैं वी हाड सम गुड टाइम एस ए टीम टूगेदर एंड वी अरे रियली लुकिंग फॉर्वर्ड टु थिस टूर्नामेंट।" यूएई की टीम को होम अडवांटेज है और हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ हुई ट्राइनेशन सीरीज में भी यूएई का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है. 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले आज भारत के पास अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका है. लंबे ब्रेक के बाद भारत टी20 फॉर्मेट में जलवा दिखाने उतरेगा.