बात टीम इंडिया के दिवाली सेलिब्रेशन की. भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. और दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी भारत ने एक तरफा जीत दर्ज की. और फिर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दिवाली का जश्न मनाया.
Talking about Team India's Diwali celebration. India has reached the semi-finals. And in the match played against Netherlands on the day of Diwali, India also registered a one-sided victory. And then the players of the Indian cricket team celebrated Diwali.