scorecardresearch

3 अक्टूबर को खेला जाएगा India और Holland के बीच दूसरा वार्म अप मैच, देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें

भारत और हॉलैंड के बीच मंगलवार को दूसरा वार्म अप मैच खेला जाएगा. ये मैच तिरुवनंतपुरम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वहां अभ्यास किया. मंगलवार को भारत और दूसरी टीमों के ये आख़िरी वार्म अप मैच होंगे.

The second warm-up match will be played between India and Holland on Tuesday. This match will start at 2 pm in Thiruvananthapuram. Before this match, the players of Team India practiced there. These will be the last warm-up matches between India and other teams on Tuesday.