scorecardresearch

मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar का आज 50वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. करीब 10 साल पहले सचिन ने क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया था. लेकिन आज भी हर हिंदुस्तानी के दिल में धड़कता है सचिन तेंदुलकर का नाम. मास्टर ब्लास्टर के फैंस ना तो उन्हें भूले हैं. ना उनकी दमदार पारियों को. जिसकी बदौलत 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर सचिन ने एकछत्र राज किया. सोशल मीडिया पर सचिन को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

Master Blaster Sachin Tendulkar is celebrating his 50th birthday today. About 10 years ago, Sachin had retired from the cricket world. But even today the name of Sachin Tendulkar beats in the heart of every Indian.