वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल की तारीखों का ऐलान हो गया. 7 से 11 जून के बीच मुकाबले ओवल के मैदान पर होंगे. ICC ने बताया है कि महामुकाबले के लिए 12 जून रिजर्व-डे रहेगा. WTC के पहले संस्करण का फाइनल मैच साउथेम्प्टन में भारत- न्यूज़ीलैंड के बीच था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट के मात दी थी. मौजूदा सीजन के फाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे आगे हैं.
The dates for the final of the World Test Championship 2021-23 have been announced. Watch this video for major sports updates.