अगले साल होने वाले नेशनल गेम्स की मेजबानी इस बार देवभूमि उत्तराखंड करेगा. ये गेम्स जनवरी में शुरू होंगे और फरवरी तक चलेंगे. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. एक दिन पहले देहरादून में हुए कार्यक्रम में 38वें नेशनल गेम्स का एंथम, लोगो और जर्सी को जारी कर किया गया. इस मौके पर देहरादून में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.