scorecardresearch

Sachin Tendulkar से आगे निकले बिहार के युवा क्रिकेटर सूर्यवंशी, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम के क्रिकेटर ने इतिहास रच दिया और सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में रणजी में डेब्यू कर लिया. दरअसल वैभव सूर्यवंशी को महज 13 साल की उम्र में खेलने का मौका मिला. उन्हें पटना में मुंबई के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल किया गया. बीसीसीआई के मुताबिक वैभव ने 12 साल 9 महीने और 10 दिन की उम्र में डेब्यू किया. वहीं सचिन ने अपना पहला मैच साल 1988 में 15 साल और 232वें दिन में खेला था. वैभव एक किसान के बेटे हैं.

Vaibhav Suryavanshi broke Sachin Tendulkar's record his Ranji debut at the youngest age