दो दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई तीखी नोकझोंक हुई थी.जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार आ गई.अब यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा कि ये ट्वीट भी वायरल हो गया. यूपी पुलिस ने ट्वीट में विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए एक फनी कैप्शन भी लिखा है.कैप्शन में लिखा है- बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं. किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.कैप्शन में लिखा है- कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं.
While sharing a post from its official Twitter handle, the UP Police wrote something that this tweet also went viral. The UP Police has written a funny caption in the tweet keeping in mind the fight between Virat Kohli and Gautam Gambhir. Watch the video to know more.