scorecardresearch

Virat Kohli Record: रन मशीन के नाम से विख्यात कोहली के नाम एक नई उपलब्धि, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की, जिनके नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने एक और शानदार शतक बनाकर नए रिकॉर्ड बना दिए. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50वां शतक बनाकर तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रन मशीन के नाम से विख्यात कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक महज 279 पारियों में बनाए हैं.

In the World Cup semi-final against New Zealand, Virat Kohli created new records by scoring another brilliant century. Virat Kohli broke Tendulkar's record of 49 centuries by scoring his 50th century in ODI cricket at the Wankhede Stadium in Mumbai. Watch the Video to know more.