scorecardresearch

Virat Kohli ने World Cup में अपनी सफलता का पत्नी Anushka Sharma को दिया श्रेय, देखें वीडियो

आज बात होगी पार्टनर के सपोर्ट से सफलता के कनेक्शन की. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत कर पूरी दुनिया में देश का परचम लहरा दिया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और मैन ऑफ द मैच चुने गए. खास बात ये है कि कोहली ने इस जीत का श्रेय अपनी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया है.

In This Video, Today we will talk about the connection between success and partner's support. Recently, the Indian cricket team won the T20 World Cup and raised the country's flag all over the world. In the final of this tournament, Virat Kohli batted brilliantly and was chosen the Man of the Match.