scorecardresearch

World Cup Match in Dharamshala: मैच से पहले हिमाचली धुन पर कुछ इस तरह थिरके Netherland के खिलाड़ी

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होना है. विश्व कप के इस मुकाबले के लिए नीदरलैंड की टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंची. इस दौरान नीदरलैंड के खिलाड़ी यहां की खूबसूरती के कायल हो गए. जब पहाड़ी कलाकारों की ओर से डांस और पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया तो यहां पहुंचे नीदरलैंड के खिलाड़ियों के पैर भी खुद को रोक ना पाए और कलाकारों के साथ नीदरलैंड के खिलाड़ी थिरकते नजर आए.

Watch a video of Netherlands players matches a dance steps with Himachali artist just before a world cup match with south Africa in Dharamshala.