scorecardresearch

महिला क्रिकेट कोच ने जीती Cancer से जंग, शानदार तरीके से की मैदान पर वापसी, जानिए कौन हैं जयश्री सरकार

मैदान खेल को हो या फिर जिंदगी का. जीत बिना जज्बे के नहीं मिलती. हौसले और जज्बे की ऐसी ही एक कहानी अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये कहानी एक महिला क्रिकेट कोच की है. नाम है जयश्री सरकार. 2020 में पता चला कि जयश्री को कैंसर है. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. ना केवल कैंसर से जंग जीती बल्कि मैदान पर भी वापसी की. अब वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल में ऑबजर्वर हैं और कोच की भूमिका भी निभा रही हैं. जयश्री की कहानी सबके लिए एक मिसाल है...

This story is of a female cricket coach name is Jayshree Sarkar. In 2020, it was found that Jayshree has cancer. But he did not give up. Not only won the battle with cancer but also returned to the field. Now she is an observer in the Cricket Association of Bengal and is also playing the role of a coach. Jayshree's story is an example for all...