scorecardresearch

महाराष्ट्र के सांगली में पहली बार महिलाओं की कुश्ती का आयोजन, बॉक्सिंग रिंग के अलावा कुश्ती अखाड़े में भी दिखाया दमखम

बॉक्सिंग रिंग के अलावा कुश्ती के अखाड़े में भी महिलाएं अपना दमखम दिखा रही हैं. महिला कुश्ती को बढ़ावा देने के मकसद से महाराष्ट्र के सांगली में पहली बार महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में करीब 300 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया, लेकिन सबको पीछे छोड़कर पहली महिला महाराष्ट्र केसरी बनीं सांगली की दंगल गर्ल प्रतीक्षा.

Apart from the boxing ring, women are also showing their strength in the wrestling arena. For the purpose of promoting women's wrestling, for the first time women's wrestling competition was held in Sangli, Maharashtra. About 300 women wrestlers took part in this competition, but Sangli's Dangal girl Pratiksha became the first woman Maharashtra Kesari, leaving everyone behind.