scorecardresearch

World Boxing Championship: गोल्ड मैडल जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन, नीतू घंघस और स्वीटी बूरा से खास बातचीत

वुमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपियनशिप में देश का नाम रौशन कर दिया है. लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन, नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपियनशिप में गोल्ड जीतकर ये मान बढ़ाया है. उनकी इस कामयाबी का जश्न पूरा देश मना रहा है. हर आम और खास इन बेटियों को अपने-अपने तरीके से बधाई संदेश दे रहा है. कैसे देश की इन बेटियों ने बॉक्सिंग रिंग में विरोधियों को परास्त किया.

The country has brought laurels in the Women's World Boxing Championship. Lovlina Borgohain, Nikhat Zareen, Neetu Ghanghas and Sweety Boora have increased this value by winning gold in the World Boxing Championship. The whole country is celebrating his success. Every common and special is giving congratulatory messages to these daughters in their own way. How these daughters of the country defeated their opponents in the boxing ring.