किक्रेट के महाकुंभ का काउंडडाउन शुरू हो गया है. आज से वॉर्म-अप मैच की शुरुआत हो चुकी है. आज 3 प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे हैं. एक बदलाव के साथ वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चोटिल अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को अंतिम 15 में जगह दी गई है. कल गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगा.
The countdown of Cricket's Mahakumbh has started. The warm-up match has started from today. Today 3 practice matches are being played. Team India has been announced for the World Cup with one change. R Ashwin has been included in the last 15 in place of injured Akshar Patel. India will play its first practice match against England tomorrow in Guwahati.