scorecardresearch

WPL: कनिका आहूजा को RCB की टीम से मौका, परिवार वालों ने जमकर मनाया जश्न

अब बात कामयाबी के जश्न की. ये जश्न मना है महिला क्रिकेटर कनिका आहूजा के घर में. वीमेंस प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने कनिका को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस कामयाबी पर कनिका और उनके घरवाले काफी खुश हैं. कनिका पंजाब की रहने वाली हैं. बेटी की इस कामयाबी परिवार ने जमकर जश्न मनाया.

Now it's time to celebrate the success. This is celebrated in the house of female cricketer Kanika Ahuja. Women's Premier League franchise Royal Challengers Bangalore has included Kanika in their team. Kanika and her family members are very happy on this success. Kanika is a resident of Punjab. The family celebrated this success of the daughter.