इस वक्त की बड़ी बर्लिन तिरंदाजी विश्व चैंपियन टूर्नामेंट से आ रही है. यहां अदिती गोपीचंद ने इतिहास रच कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. अदिती ने मात्र 17 साल की उम्र में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता है. ये कारनामा करने वाली वो सबसे कम उम्र की तीरंदाज बन गई हैं. इससे पहले कल ही अदिति ने तीरंदाजी टीम के सदस्य के तौर पर भी गोल्ड जीता है.
The big one of the moment is coming from the Berlin Archery World Champion Tournament. Here Aditi Gopichand has made India proud by creating history. Aditi has won the world championship title at the age of just 17.