देश की युवा भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी ने इतिहास रच दिया है. अदिति अंडर 18 कंपाउंड आर्चरी में वर्ल्ड चैम्पियन बन गईं हैं. अदिति ने अमेरिका की लीन ड्रेक को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है.. उन्होंने लीन को 142- 136 से हराया. पिछले महीने के अंडर 18 महिला कंपाउंड में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अदिति ने फॉर्म बरकरार रखी उन्होंने क्वालिफाइंग रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
The country's young Indian archer Aditi Swami has created history. Aditi has become world champion in under 18 compound archery. Aditi has won this title by defeating Leanne Drake of America.. She defeated Leanne 142-136.