scorecardresearch

YouWeCan Foundation: यूवीकैन इवेंट में क्रिकेट के सितारों का जमावड़ा, युवराज ने भारतीय टीम को लेकर कही ये बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की यूवीकैन फाउंडेशन ने लंदन में एक बड़ा इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य कैंसर समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए आर्थिक मदद जुटाना था. इस गाला इवेंट में क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा प्रमुख थे. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही पूरी भारतीय क्रिकेट टीम भी इस इवेंट में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान युवराज सिंह ने शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीतने पर उन्हें बधाई भी दी.