scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

Best Foldable Phones in 2023 in india: ये हैं धांसू फीचर्स वाले बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें इनकी खूबियां

Google Pixel Fold
1/5

Google Pixel Fold: गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल फोन इसी महीने लॉन्च किया है. जिसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसकी प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी इसके साथ मुफ्त में Pixel Watch दे रही है. गूगल ने Pixel Fold को एंड्रॉयड 14 सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है. ये दमदार प्रोसेसर Tensor G2 से लैस है. इसमें आपको 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 10.8MP+10.8MP का रियर कैमरा मिलता है. वहीं बाहर की स्क्रीन पर 9.5MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Pixel Fold में 30W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4821mAh की बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy Z Fold 4
2/5

Samsung Galaxy Z Fold 4: सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 7.6 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसका कवर डिस्प्ले 6.2 इंच के AMOLED डिस्प्ले के और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट और Android v12 से लैस किया गया है. इसे बेहतर तरीके से एप्लिकेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP+12MP+10MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. सेल्फी लेने के लिए 10MP कैमरा और 4MP स्निपर कैमरा दिया गया है. Galaxy Z Fold 4 में 4400mAh की बैटरी के साथ आता है जो 25W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसकी कीमत 1,54,998 रुपये है.
 

Samsung Galaxy Z Flip 4
3/5

Samsung Galaxy Z Flip 4: सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 ने मार्केट में अपनी अलग ही जगह बनाई है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.7-इंच डायनामिक AMOLED के साथ आता है. इसके बाहर का डिस्प्ले 1.9 इंच का सुपर AMOLED पैनल के साथ आता है. इसे Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट और Android v12   ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP+12MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है. Galaxy Z Flip 4 में 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. 
 

Oppo Find N2 Flip
4/5

Oppo Find N2 Flip: ओप्पो ने अपना पहला फ्लिप फोन हाल में लॉन्च किया है. जिसके बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी जगह बना ली. वहीं यह डिजाइन में गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 से बहुत हद तक मिलता जुलता है. इसमें एक क्लैमशेल फ्लिप फोल्डिंग डिज़ाइन दिया गया है. इसमें बाहर की तरफ वर्टिकल ओरिएंटेड डिस्प्ले दिया गया है. जिसे फोल्ड करने के बाद भी एक्सेस किया जा सकता है. Find N2 Flip को MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट और Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP+8MP का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6.8 इंच का AMOLED इनर डिस्प्ले है और आउटर 3.26 इंच साइज का दिया गया है. फोल्डेबल में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है. 
 

Microsoft Surface Duo
5/5

Microsoft Surface Duo: Microsoft का सरफेस डुओ एक ट्विन स्क्रीन के साथ आता है. इसमें फोल्डेबल डिस्प्ले नहीं है, लेकिन इसमें एक पेटेंट और स्लिम हिंज के दोनों ओर दो अलग-अलग स्क्रीन दी गई है. जो 360 डिग्री तक रोटेट करता है. जिसके चलते आप दो अलग-अलग स्क्रीन पर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं. इसमें  5.6-इंच की दो स्क्रीन दी गई है. जो गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 11MP का कैमरा दिया गया है. ये Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 3577mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 89,990 रुपये हैं.