scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

Best Tablets for Children: बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये 6 टैबलेट, 20 हजार से भी कम है कीमत

Nokia T10 Tablet
1/6

Nokia T10 Tablet: नोकिया कंपनी का आने वाला Nokia T10 टैबलेट कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इसमें 8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है. इसमें 360 नीट्स की ब्राइटनेस दी गई है. यह टैबलेट Android 12 पर रन करता है और इसे Unisoc T606 चिपसेट से लैस किया गया है. यह टैबलेट Wi-Fi कनेक्टिविटी के अलावा LTE नेटवर्क पर भी काम करता है. इसमें आपको वॉइस कॉलिंग का फीचर भी मिलेगा. Nokia T10 टैबलेट में 8MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5250mAh की बैटरी दी गई है जो 10W के चार्जर के साथ आता है. कंपनी दावा करती है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन आराम से यूज किया जा सकता है. Nokia T10 टैबलेट की कीमत 12,499 रुपये हैं. 
 

Realme Pad Mini Tablet
2/6

Realme Pad Mini Tablet: रियलमी का Realme Pad Mini टैबलेट 8.7 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस किफायती टैबलेट को Unisoc Tiger T616 चिपसेट से लैस किया है, जो Android 11 पर रन करता है. इसमें आपको Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ 4G वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट भी दिया गया है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं इसकी स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं. इसमें 6400mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. जिसे एक बार चार्ज करने के बाद दिनभर आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है. Realme Pad Mini Tablet की कीमत 12,999 रुपये हैं. 
 

Oppo Pad Air Tablet
3/6

Oppo Pad Air Tablet: पढ़ाई और ऑफिस वर्क के लिए ओप्पो का Oppo Pad Air टैबलेट काफी किफायती कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आता है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.36 इंच का IPS LCD बड़ा स्क्रीन मिलेगा. इसमें आपको 360 नीट्स की ब्राइटनेस मिलेगी. इसे Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है जो Android 12 बेस्ड ColorOS 12 पर रन करता है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें आपको  Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलेगी, लेकिन इसमें आप सिम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें आपको डुअल विंडो, स्प्लिट स्क्रीन, मल्टी डिवाइस कनेक्शन, क्लिपबोर्ड शेयरिंग, फाइल ड्रैग एंड ड्रॉप, वन टैप पेयरिंग जैसे फीचर मिलेंगे. इसकी बैटरी की बात करें तो Oppo Pad Air में 7100mAh की बैटरी दी गई है जो 18W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Oppo Pad Air की कीमत 15,499 रुपये है. 
 

Redmi Pad Tablet
4/6

Redmi Pad Tablet: रेडमी का यह टैबलेट 10.61 इंच के IPS LCD के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 90Hz का सपोर्ट मिलता है. ये कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इसमें Mediatek Helio G99 का सपोर्ट मिलता है. वहीं यह Android 12 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है. इसमें पीछे की तरफ 8MP का कैमरा और सेल्फी लेने के लिए भी 8MP का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह केवल Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है. यानी आप इसमें सिम का यूज नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें आपको  1 अरब कलर्स, लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन, डॉल्बी एटमस के साथ क्वाड स्पीकर्स, स्लिम मेटल यूनिबॉडी डिजाइन जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Redmi Pad Tablet की कीमत 17,999 रुपये है. 
 

Samsung Galaxy Tab A8 Tablet
5/6

Samsung Galaxy Tab A8 Tablet: सैमसंग का यह टैबलेट सिर्फ Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें 10.5 इंच की TFT LCD का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. इसमें 500 नीट्स की ब्राइटनेस दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें Unisoc Tiger T618 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है, जो Android 11 बेस्ड One UI 5 पर रन करता है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 7040mAh की बैटरी दी गई है जो 15W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें नेरो बेजल का फीचर दिया गया है. यह टैबलेट Wi-Fi + LTE मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. वहीं इसकी कीमत 17,999 रुपये है. 
 

Motorola Moto Tab G70 Tablet
6/6

Motorola Moto Tab G70 Tablet: मोटोरोला का यह टैब WiFi+LTE कॉलिंग फीचर के साथ आता है. इसमें 11 इंच की बड़ी सी IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस टैबलेट को Mediatek Helio G90T ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है. जो Android 11 पर रन करता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके कैमरे की बात करें तो इसके पीछे की तरफ 13MP का कैमरा और सेल्फी लेने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 7700mAh की लंबी चलने वाली बैटरी दी गई है, जो 20W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड कोर स्पीकर्स, फेस अनलॉक व गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है. Moto Tab G70 टैबलेट की कीमत 18,999 रुपये हैं.