scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

Cool Gadgets For Summer: ये गैजेट्स गर्मी में आपको रखेंगे कूल, चलते-फिरते भी कर सकते हैं इस्तेमाल

​​Wearable Mini Portable Fans​
1/7

ये एक कॉम्पैक्ट नेकबैंड स्टाइल के बैटरी से चलने वाले फैंस हैं, जिसकी मदद से आप चेहरे पर हवा ले सकते हैं. चिलचिलाती गर्मी से निपटने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं. इनके पंखे की गति को अपने हिसाब से आप अर्जेस्ट कर सकते हैं. 
 

USB Desk Fan​
2/7

ये गर्मियों के लिए एक अच्छा गैजेट है. इस पंखे को आप किसी भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, पावर बैंक या किसी यूएसबी पावर बैंक से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है. इतनी ही नहीं इसे आप अपनी जेब में भी फिट हो सकते हैं.

Portable Mini Mask with Cooling Fan
3/7

एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. गर्मी में मास्क लगाने से काफी उलझन जैसी होने लगती है. ऐसे में आप कूलिंग फैन के साथ आने वाले पोर्टेबल मिनी मास्क ले सकते हैं. ये आपको गर्मी की दोपहर में ठंडा रखने का दावा करते हैं. इसे एक बार चार्ज करने के बाद 4 से 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 

​Solar Cap with Fan
4/7

इस गर्मी के मौसम में अपने आपको कूल रखने के लिए आप फैन के साथ आने वाले सोलर कैप को ले सकते हैं. इस कैप में पावर के लिए सोलर पैनल्स के साथ-साथ एडवांस फैन लगे होते हैं. जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने के बाद अपने आप चलने लगते हैं. 

USB-powered Portable Fans​
5/7

गर्मी से राहत पाने के लिए आप USB- संचालित पोर्टेबल फैन ले सकते हैं. ये काफी छोटे होते है जो आसानी से जेब में भी फिट हो जाते हैं. वहीं इन्हें आप यूएसबी के जरिए अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या पावर बैंक से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Personal Air Coolers​
6/7

कहीं भी कभी भी गर्मी से राहत पाने के लिए आप पर्सनल एयर कूलर ले सकते हैं. ये एक तरह से रेगुलर कूलर का पोर्टेबल वर्जन होते हैं. अधिकतर एयर कूलर एक आईस चेंबर, कई स्पीड सेटिंग्स, पानी के टैंक समेत दूसरे कई फीचर्स के साथ आते हैं. लेकिन कुछ पर्सनल एयर कूलर ह्यूमिडिफायर फंक्शनल फीचर के साथ आते हैं. 

Mini Car Refrigerator​
7/7

मिनी कार रेफ्रिजरेटर अलग-अलग साइज और शेप में आते हैं. जिन्हें कार में आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसे आप कार की आगे की सीटों के बीच भी अर्जेस्ट कर सकते हैं. इन फ्रिज को चलाने के लिए ज्यादा बिजली की जरूरत नहीं होती है. इन्हें 12V सॉकेट द्वारा ऑपरेट कर सकते हैं और चीजों को ठंडा रख सकते हैं.