scorecardresearch
टेक्नोलॉजी

Instagram New Feature: अब नहीं पड़ेगी रील्स के बार-बार स्कॉल करने की जरूरत, ऑटोमैटिक होती रहेंगी रन

Instagram Automatic Scroll
1/5

आज की दुनिया में एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम लोगों के लिए रील्स ही हैं. फिर चाहें वह इंस्टा की हो या फेसबुक की. लेकिन लोग भी इन रील्स को बार-बार स्क्रोल करते हुए थक जाते है. साथ ही कई बार अचानक कोई काम आ जाए. सोचा जाए कि बाद में देखेंगे तो कोई खास रील दोबारा मुश्किल से मिलती है.

Instagram Automatic Scroll
2/5

लेकिन अब इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. जो फिलहाल केवल बेटा वर्जन में उपलब्ध है. इस फीचर में आप कुछ और काम करते-करते रील्स के मज़े भी ले सकते हैं. इसमें आपके हाथ फ्री हो जाएंगे.

Instagram Automatic Scroll
3/5

दरअसल अब आपको रील्स स्कॉल के लिए फोन को पकड़ने रहने की जरूरत नहीं होगी. रील्स ऑटोमैटिकली एक के बाद एक चलेगी. बार-बार रील के लिए आपको स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा.

Instagram Automatic Scroll
4/5

इस फीचर को ऑन करना भी आसान है. जहां शेयर बटन होता है. उसके नीचे के तीन डॉट पर क्लिक करें और ऑटो स्कॉल फीचर को ऑन कर दें. इसके बाद आप अपना कोई काम करते-करते रील्स को भी देख सकेंगे. साथ ही अगर किसी को दोबारा प्ले करना हो, तो वापस उपर लें जाए. उसके बाद भी ऑटो स्कॉल काम करेगा.

Instagram Blend Feature
5/5

साथ ही एक फीचर और है जो आप और आपके दोस्ते के काफी काम आएगा. यह है ब्लेंड फीचर. यह आप और आपके दोस्तों के इंट्रस्ट के अनुसार रील दिखाएगा. इसके लिए चैट बॉक्स में जाए. यहां जितने लोगों के साथ यह फीचर शेयर करना चाहते हैं उनको सलेक्ट कर इंविटेशन लिंक भेजें. जिन्होंने लिंक एक्सेप्ट किया होगा. अब आपको और उन्हें केवल वहीं रील्स दिखेंगी जो आप दोनों के इंट्रस्ट की होंगी.