
आज की दुनिया में तकनीक हर दिन नई दिशा में आगे बढ़ रही है. इसी बदलते दौर में युवा वैज्ञानिक और छात्र लगातार नई खोज के जरिए समाज को कुछ नया देने की कोशिश कर रहे हैं. मुरादाबाद से भी ऐसी ही प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां दो छात्राओं ने एक खास प्रोजेक्ट तैयार कर विज्ञान की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.
मोबाइल बैक कवर विद सोलर चार्जर
कक्षा 10 की छात्रा आयुषी कुमारी ने अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल बैक कवर में सोलर पैनल और अन्य उपकरण लगाकर एक अनोखा आविष्कार किया है. इस प्रोजेक्ट की मदद से बिना एडाप्टर और बिजली के भी स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
आपातकालीन स्थिति में होगा लाभ
आयुषी बताती हैं कि यह प्रोजेक्ट खास तौर पर आपात परिस्थितियों के लिए बनाया गया है. यदि यात्रा के दौरान फोन डिस्चार्ज हो जाए और बिजली या चार्जर उपलब्ध न हो, तो यह सोलर पैनल वाला बैक कवर काम आ सकता है. इसमें सोलर पैनल मॉड्यूल, बैटरी और जरूरी तकनीकी उपकरण लगाए गए हैं, जो इसे सरल और उपयोगी बनाते हैं.
विचार की शुरुआत कैसे हुई
इस प्रोजेक्ट का विचार आयुषी को अपनी रिश्तेदारी में घूमते समय आया. वहां उन्होंने देखा कि सोलर पैनल के जरिए कई काम किए जा रहे हैं. तभी उन्होंने सोचा कि क्यों न एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए जिससे मोबाइल को सोलर पैनल की मदद से चार्ज किया जा सके. इसके बाद उन्होंने छोटे सोलर पैनल और जरूरी सामग्री जुटाकर इस प्रयोग को सफल बना दिया.
पर्यावरण के अनुकूल तकनीक
इस आविष्कार का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है. बिजली की खपत न होने से यह तकनीक हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) को बढ़ावा देती है. यात्रा, आपदा या बिजली न होने की स्थिति में यह बैक कवर फोन चार्ज करने का सरल और टिकाऊ विकल्प बन सकता है.