scorecardresearch

Google Discover Feature: गूगल डिस्कवर पर अब केवल न्यूज़ आर्टिकल ही नहीं, इंस्टा पोस्ट और यूट्यूब शॉर्ट्स होंगे सजेस्ट

गूगल डिस्कवर में जल्द आ रहे बड़े बदलाव! अब यूज़र्स को आर्टिकल्स के साथ Instagram पोस्ट्स, YouTube Shorts और X (Twitter) कंटेंट भी मिलेगा. नया ‘Follow’ बटन आपकी फ़ीड को और पर्सनलाइज्ड बनाएगा.

गूगल डिस्कवर (Google Discover), जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यूज़र्स को उनकी पसंद के हिसाब से आर्टिकल, वीडियो और मीडिया कंटेंट दिखाता है, अब और भी पर्सनलाइज्ड होने जा रहा है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि डिस्कवर फ़ीड में जल्द ही दो बड़े फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जिनसे नए कॉन्टेंट एक्सप्लोर करना आसान होगा.

डिस्कवर पर मिलेगा नया तरह का कंटेंट
गूगल का कहना है कि आने वाले हफ्तों में डिस्कवर फ़ीड में सिर्फ़ न्यूज आर्टिकल या वीडियो ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स का कंटेंट भी दिखाई देगा. इसमें Instagram पोस्ट्स, YouTube Shorts और X (Twitter) पोस्ट्स शामिल होंगी. ये कंटेंट पब्लिशर्स और क्रिएटर्स दोनों से आएगा, ताकि यूज़र्स को अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म्स से विविधता मिल सके. कंपनी ने बताया कि भविष्य में और भी सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स को डिस्कवर फ़ीड से जोड़ा जाएगा.

क्यों किया गया यह बदलाव?
गूगल ने बताया कि यह अपडेट सीधे तौर पर यूज़र्स की पसंद से जुड़ा है. कंपनी के मुताबिक, लोगों को डिस्कवर में सिर्फ आर्टिकल्स ही नहीं, बल्कि वीडियो और सोशल पोस्ट्स का मिक्स देखना अच्छा लगता है. इसी वजह से गूगल ने डिस्कवर को और डायनामिक और दिलचस्प बनाने का फ़ैसला किया.

सम्बंधित ख़बरें

अब मिलेगा ‘Follow’ बटन का ऑप्शन
नए अपडेट के साथ, गूगल डिस्कवर में यूज़र्स को ‘Follow’ बटन भी दिखाई देगा. यह बटन हर पब्लिशर और क्रिएटर प्रोफ़ाइल के टॉप-राइट कॉर्नर पर होगा. इसके ज़रिए यूज़र्स अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिशर्स को फॉलो कर सकेंगे. किसी भी नाम पर टैप करने से उस क्रिएटर का स्पेशल कंटेंट पेज खुलेगा, जहां उनकी सभी लेटेस्ट पोस्ट्स और आर्टिकल्स मिलेंगे. वहां से आप तय कर सकते हैं कि उन्हें फॉलो करना है या नहीं. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो किसी विशेष विषय, क्रिएटर या न्यूज़ सोर्स से जुड़ी अपडेट्स लगातार पाना चाहते हैं.

गूगल अकाउंट से साइन-इन होगा ज़रूरी
हालांकि, इन सभी नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को अपने Google अकाउंट से साइन-इन करना अनिवार्य होगा. साइन-इन के बाद ही फॉलो बटन और पर्सनलाइज्ड डिस्कवर फ़ीड का पूरा अनुभव लिया जा सकेगा.