
आईफोन 13 (iPhone 13) और आईफोन 14 (iPhone 14) के बाद अब ऐप्पल (apple) भारत में एक और ब्लास्ट करने की तैयारी में है. दरअसल ऐप्पल अब भारत में अपने एयर पॉड्स(air pods)भी लाने वाला है . कंपनी इंडिया में बीट्स हेडफोन्स (beats headphone) भी बनाने वाली है. CNBC TV18 ने सोमवार को देश के आईटी मंत्रालय के हवाले से खबर की पुष्ठी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 14 का निर्माण इस साल दिसंबर तक चेन्नई के पास फॉक्सकॉन में शुरू होगा.
चेन्नई के श्रीपेरंबदूर में बन रहा है आईफोन 14
बता दें कि ऐपल की ग्लोबल पार्टनर फॉक्सकॉन चेन्नई के श्रीपेरंबदूर फैसिलिटी में आईफोन 14 बना रही है और अगले कुछ दिनों में आईफोन 14 स्थानीय ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा.
Apple ने 2017 में भारत में स्थानीय रूप से स्मार्टफोन असेंबल करना शुरू किया, लेकिन इस साल तक, iPhone-निर्माता ने iPhone 14 को भारतीय बाजार और निर्यात करने की तैयारी शुरू कर दी है.
चीन को भी पीछे छोड़ने की है योजना
ब्लूमबर्ग ने अगस्त में रिपोर्ट दी थी कि ऐप्पल ने देश में मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने और लॉन्च के लिए छह से नौ महीने के प्रोडक्शन पीरियड की पेशकश कर चीन को पीछे छोड़ने की कवायद शुरू कर दी है.
“नया iPhone 14 लाइनअप नई तकनीकों और सभी तरह की सेफ्टी को पेश करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple iPhone असेंबलर फॉक्सकॉन भारत में बीट्स हेडफ़ोन बनाने की तैयारी कर रहा है .