Electric bicycle
Electric bicycle बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों और प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए न सिर्फ भारत सरकार बल्कि हर कोई इलेक्ट्रिक विकल्प की और जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वर्तमान में, इलेक्ट्रिक वाहनों का विकल्प मिडिल क्लास और निम्न क्लास की पहुंच से थोड़ा दुर दिखाई देता है. लेकिन ऐसे मे आगर मालवा के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कमाल कर दिखाया है. इन जनाब ने अलग-अलग पार्ट्स इस्तेमाल करके शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है.
आगर मालवा मे रहने वाले 68 साल के हरि नारायण मिस्त्री घर पर ही रेडियो, घड़ी आदि की मरम्मत और लकड़ी का काम करते है. हरि नारायण के पास एक मोटरसाइकल है लेकिन पेट्रोल के बढ़ते दामों ने उन्हें परेशान कर रखा है. हरि नारायण ने इसका हल खोजना शुरू किया और उन्होंने फैसला किया कि वह अपने कम दूरी के ट्रेवल के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल बनाएंगे.
पुरानी साइकिल को दिया नया रूप
सबसे पहले उन्होंने कबाड़ी वाले से एक पुरानी साइकिल सस्ते दामों पर खरीदी. हालांकि, उम्र के चलते उनके लिए साइकिल चलाना मुश्किल था. इस कारण उन्होंने इले इलेक्ट्रिक बनाने का फैसला किया. उन्होंने सबसे पहले बैटरी और मोटर का जुगाड़ किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे पुर्जे जुटाकर साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल दिया. रात के लिए साइकिल पर आगे सफ़ेद ओर पीछे लाल LED लाइट भी लगाई है. साथ ही, यदि साइकल मे कोई टेक्निकल समस्या आने या बैटरी डिस्चार्ज होने पर सायकल को मैनुअली भी चलाया जा सकता है.
अब उन्हें कहीं भी जाना हो हरिनारायण अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल पर ही जाते हैं. इस साइकिल से उन्हें कहीं भी पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता है क्योंकि यह साइकिल मोटर से चलती है. साथ ही, पेट्रोल का खर्च एकदम जीरो है. बाजार में इस साइकिल पर निकलते हैं तो लग हरिनारायण को हैरत से देखते हैं. बहुत से लोगों ने उनसे इसके बारे में जाना भी है.
(प्रमोद कारपेंटर की रिपोर्ट)