scorecardresearch

AI Robot लेगा इंसानों की जगह, Electrical Wires की कर रहा निगरानी... Cable Tunnel में काम हुआ आसान

रोबोट के ऊपर इंसानों की निर्भरता काफी समय से रही है. लेकिन अगर उसी रोबोट में एआई और शामिल हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है. और ऐसा ही चीन में हुआ है.

केबल टनल में निगरानी करता रोबोट केबल टनल में निगरानी करता रोबोट

एआई के इस दौर में अब काम इंसानों से कम और रोबोट के जरिए ज्यादा लिया जा रहा है. इसका ताज़ा उदहारण है चीन का शेन्जिंग शहर. इस शहर में रोबोट और एआई का इस कदर तालमेल बैठाया गया है, जिससे खतरों से भरा काम इंसानों की जगह रोबोट कर रहा है.

क्या है वो काम
दरअसल यहां केबल टनल की निगरानी के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह रोबोट एआई के जरिए केबल में आए किसी फॉल्ट को डिटेक्ट करता है, फिर उसे सिस्टम के साथ साझा करता है. जिससे उस फॉल्ट को ठीक किया जा सके.

दरअसल इस टनल में जगह भी कम होने के कारण रोबोट आसानी से छोटी-छोटी जगह खुद पहुंच जाता है. और तारों की निगरानी करता है. रोबोट द्वारा तारों की निगरानी करने के कारण इंसानी चोट लगने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है.

सम्बंधित ख़बरें

एआई से लैस है रोबोट
यह रोबोट पूरी तरह एआई से लैस है. यानी इसको किसी भी फॉल्ट को डिटेक्ट करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. और यह एआई की मदद से उस फॉल्ट को दूर करने का तरीका भी बता सकता है. इसके अलावा जब यह टनल में घूमता है तो कैमरे से सारी निगरानी रिकॉर्ड भी करता है.

इंसानों और रोबोट का तालमेल
कैमरे द्वारा रिकॉर्डिंग को बाद में देखा जा सकता है. साथ ही किसी ऐसी समस्या का भी हल निकाला जा सकता है जो रोबोट दूर नहीं कर पा रहा है. यह इंसानों की जगह तारों को खुद छूटा है और फॉल्ट को डिटेक्ट करता है. जिससे इंसान को करंट लगने के चांस काफी कम हो जाते हैं. आने वाले समय में इस तरह के और रोबोट को तैयार किए जाएंगे. जिससे इंसानों पर निर्भरता कम होगी. और ऐसे खतरनाक काम रोबोट द्वारा करवाए जा सकेंगे.