Amazon Prime Video mobile Edition
Amazon Prime Video mobile Edition Amazon ने Prime Video के लिए एक नए मोबाइल-ओनली प्लान की घोषणा कर दी है. प्राइम वीडियो के नए लॉन्च किए गए मोबाइल वर्जन की भारत में सालाना कीमत 599 रुपये होगी. कंपनी के मुताबिक, यूजर ओटीटी के मोबाइल एडिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट या एंड्रॉइड के लिए इसके एप्लिकेशन के माध्यम से साल के लिए मेम्बरशिप खरीद सकते हैं. अमेजन ने कहा, "प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन सभी भाषाओं में प्रीमियम मनोरंजन को देश में स्मार्टफोन की तरह सर्वव्यापी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है." बताते चलें कि इस कदम के साथ, प्राइम वीडियो का लक्ष्य मोबाइल एडिशन की पहुंच का विस्तार करना है.
कितना होगा रेट?
अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का रेट 599 रुपये रखा गया है. बता दें, ये नया मोबाइल एडिशन यूजर को स्टैंडर्ड डेफिनेशन एसडी क्वालिटी स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. इसके माध्यम से यूजर प्राइम वीडियो की भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म, अमेजन ओरिजिनल, लाइव क्रिकेट, और बहुत कुछ देखने की अनुमति देता है. बताते चलें कि इसके लिए कंपनी ने एयरटेल के साथ साझेदारी की है.
केवल एक ही यूजर कर सकेगा इस्तेमाल
अमेजन के अनुसार, मोबाइल एडिशन केवल एक ही यूजर इस्तेमाल कर सकेगा. यानि केवल एक स्मार्टफोन पर आप इसको चला पाएंगे. अमेजन के अनुसार, कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी पर 4K रेजोल्यूशन पर कंटेंट स्ट्रीम नहीं कर सकते हैं. अमेजन का कहना है कि ग्राहक एंड्रॉइड पर प्राइम वीडियो ऐप के माध्यम से प्लान के लिए साइन अप कर सकते हैं या कंपनी के अनुसार प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की वार्षिक सदस्यता लेने के लिए प्राइम वीडियो वेबसाइट पर जा सकते हैं.