scorecardresearch

Apple Smartwatch: आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं... अब बताएगी स्मार्ट वॉच... Apple के नए फीचर का 92% तक सही रिजल्ट

Apple Smartwatch: एक स्टडी में एप्पल की स्मार्टवॉच और आईफोन से इकट्ठा किए गए डेटा से एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर बनाया गया है जिससे प्रेग्नेंसी का पता लगाया जा सकता है और इससे 92% तक सही रिजल्ट मिलेगा.

Image Generated using AI Image Generated using AI

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आए दिन बदलाव हो रहे हैं. खासकर सेहत के लिए नई-नई तकनीकें सामने आ रही हैं. Apple कंपनी भी अपने स्मार्टवॉच में एक नया फीचर लेकर आ रही है. दरअसल, एक स्टडी में एप्पल की स्मार्टवॉच और आईफोन से इकट्ठा किए गए डेटा से एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर बनाया गया है जिससे प्रेग्नेंसी का पता लगाया जा सकता है और इससे 92% तक सही रिजल्ट मिलेगा. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर एप्पल की अपकमिंग स्मार्टवॉच में देखने को मिल सकता है. 9to5Mac में पब्लिश एक स्टडी, “Beyond Sensor Data: Foundation Models of Behavioral Data from Wearables Improve Health Predictions” में एक नया मशीन लर्निंग मॉडल "Wearable Behaviour Model" (WBM) पेश किया है. 

'एपल हार्ट एंड मूवमेंट स्टडी' (AHMS) में इस मॉडल को 160,000+ प्रतिभागियों से 2.5 अरब घंटे के डेटा के आधार पर ट्रेनिंग दी गई है. इस मॉडल की ट्रेनिंग के लिए 430 प्रेग्नेंसीज का डेटा भी इस्तेमाल किया गया. यह हफ्तों-महीनों के डेटा को सेकंड्स में एनालाइट करके रिजल्ट देता है. WBM ने प्रेग्नेंसी पता लगाने में ~92% तक की सटीकता दिखाई है. 

कैसे काम करता है WBM?

1. व्यवहारिक डेटा का विश्लेषण
WBM आपकी रोज़मर्रा की गतिविधियां- नींद का पैटर्न, चलने की स्टाइल, एक्सरसाइड, और दिल की धड़कन- का पैटर्न देखता है.  

2. बायोमैट्रिक डेटा
इसमें फोटो प्लेथिस्मोग्राफी (PPG) जैसे सेंसर डेटा शामिल हैं, जो हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापते हैं. 

इस फीचर में क्या नया है 

  • कोई अतिरिक्त सेंसर नहीं चाहिए: यह फीचर सिर्फ आपकी सामान्य गतिविधि और हार्ट डेटा के आधार पर काम करता है.
  • समय से पहले पता चले: गर्भावस्था के शुरुआती संकेत जैसे रेस्टिंग हार्ट रेट में बढ़ोतरी, नींद में बदलाव आदि से पहले ही सूचित किया जा सकता है.
  • प्राइवेसी का ध्यान: सब डेटा आपके डिवाइस पर ही सुरक्षित रहता है, और आपकी अनुमति के बिना साझा नहीं होता. 

क्या-क्या काम आएगा यह फीचर? 

यह मॉडल प्रेग्नेंसी टेस्ट के अलावा 57 और अलग-अलग सेहत से जुड़े टास्क कर सकता है. यह कई तरह की बीमारियों का पता लगाने में सफल रहा है. 

  • इंफेक्शन का पता लगाना: सांस से संबंधित परेशानी या दूसरे इंफेक्शन्स का यह शुरुआती स्टेज में ही पता लगा सकता है. 
  • डायबिटीज़ (Type 2 Diabetes) का रिस्क बताना: यह आपकी दिनचर्या और एक्टिविटी पैटर्न के आधार पर यह अनुमान लगा सकता है कि आपको Type 2 डायबिटीज़ का खतरा है या नहीं.
  • दिल की बीमारियों को पहचानना: रेस्टिंग हार्ट रेट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी और चलने-फिरने के तरीके से यह हार्ट डिजीज का संभावित संकेत दे सकता है.
  • इंजरी रिकवरी: अगर आपको चोट लगी है तो यह ट्रैक कर सकता है कि चोट कितनी ठीक हुई है या नहीं. 
  • नींद से जुड़ी समस्याएं पहचानना: यह आपकी नींद की गहराई, रेगुलैरिटी और पैटर्न का विश्लेषण कर सकता है और सुझाव दे सकता है कि आपको नींद से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.
  • डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ का संकेत देना: अगर आपकी गतिविधियों, मूवमेंट, नींद या एक्सरसाइज़ की आदतों में गिरावट आती है, तो यह संभावित अवसाद (Depression) का संकेत दे सकता है.
  • गिरने का खतरा: विशेष रूप से बुजुर्गों या गर्भवती महिलाओं के लिए यह ट्रैक करता है कि उनका चलने का संतुलन कैसा है, और जरूरत पड़ने पर अलर्ट भेज सकता है.
  • नियमित हेल्थ ट्रैकिंग को और स्मार्ट बनाना: किसी भी दिन आपकी सामान्य गतिविधियों से हटकर कुछ बदलता है, जैसे नींद कम हो जाना, तेज़ हार्ट रेट, या अचानक गतिविधियों में गिरावट तो WBM उसे पहचान सकता है.