scorecardresearch

बिना हेलमेट और गलत साइड चलने वालों की अब खैर नहीं! बेंगलुरु के युवक ने तैयार किया अनोखा AI हेलमेट

सड़कों पर नियम तोड़ते वाहन, बिना हेलमेट बाइकर्स और गलत साइड से आती गाड़ियां, इन सबसे परेशान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शिकायत करने के बजाय एक अनोखा हेलमेट तैयार कर दिया है.

Bengaluru man builds AI helmet to flag real-time traffic violations Bengaluru man builds AI helmet to flag real-time traffic violations
हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु के पंकज ने हेलमेट को बना दिया स्मार्ट ट्रैफिक टूल

  • सड़क पर चलता-फिरता चालान सिस्टम?

सड़कों पर रोज दिखने वाली लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से परेशान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक ऐसा हेलमेट बना दिया है जो चलती-फिरती ट्रैफिक पुलिस का काम करती है. बेंगलुरु के रहने वाले पंकज ने अपने बाइक हेलमेट को AI-पावर्ड ट्रैफिक एनफोर्समेंट डिवाइस में बदल दिया. यह AI-पावर्ड हेलमेट सड़क पर चल रहे उन लोगों को पहचानती है जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं.

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की पहचान
पंकज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि वह रोज गलत साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट बाइक चलाने और नियम तोड़ती गाड़ियां देखकर तंग आ चुके थे. इसी झुंझलाहट ने उन्हें कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं सड़क पर बेवकूफी देखकर थक गया था, इसलिए मैंने अपना हेलमेट ही ट्रैफिक पुलिस डिवाइस बना दिया.'

कैसे काम करता है AI हेलमेट
पंकज के मुताबिक, इस हेलमेट में एक Raspberry Pi लगाया गया है, जिस पर कंप्यूटर विजन बेस्ड AI मॉडल चलता है. जब वह बाइक चलाते हैं, तब यह सिस्टम रियल टाइम में ट्रैफिक उल्लंघन पहचान लेता है.

AI किन-किन नियमों की पहचान करता है?

  • बिना हेलमेट बाइक चलाना

  • गलत साइड ड्राइविंग

  • नंबर प्लेट में गड़बड़ी

  • संदिग्ध ड्रंक ड्राइविंग

 

AI helmet

हर उल्लंघन के साथ विज़ुअल प्रूफ, लोकेशन डेटा और जरूरी डिटेल्स रिकॉर्ड होती हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को भेजा जा सकता है. पंकज ने साफ किया कि उनका मकसद किसी की जासूसी करना या बदले की भावना नहीं है. उन्होंने लिखा कि यह प्रयोग विजिलेंटिज्म नहीं, बल्कि अकाउंटेबिलिटी के लिए है.

इस हेलमेट को लेकर बेंगलुरु सिटी पुलिस ने खुद पंकज से संपर्क किया है. उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें @BlrCityPolice की तरफ से मैसेज था. मैसेज में पुलिस ने इस AI हेलमेट को रोड सेफ्टी के नजरिए से इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग बताया और सिस्टम को समझने में रुचि दिखाई.

पकंज का कहना है कि यह हेलमेट किसी को रोकने या चालान काटने के लिए नहीं, बल्कि रोड सेफ्टी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए बनाया गया है.